5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भगवान राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास होना है। इसके लिए उत्तराखंड के मठ मंदिरों व पंच प्रयाग से मिट्टी व जल अयोध्या ले जाया जा रहा है। कर्णप्रयाग में अलकनन्दा व पिण्डर नदी के संगम से जल व मिट्टी ले जाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पांच लोगों की टीम आज कर्णप्रयाग पहुची।
यहां पर पहुचने के बाद राम भक्तों द्वारा श्री राम के नारों के साथ इस टीम का स्वागत किया गया । इस दौरान अलकनन्दा व पिण्डर नदी के संगम पर गंगा आरती भी की गई। इसके बाद संगम का पवित्र जल और मिट्टी को लेने आई विश्व हिंदू परिषद की पांच सदस्यीय लोगो को पवित्र गंगा जल और मिट्टी सौपी गई। राम भक्तों का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि राम मंदिर निर्माण में यह का पवित्र जल और मिट्टी को भी सम्मलित किया जा रहा है । उमा माहेश्वर आश्रम के स्वामी ऐश्वर्यनाथ जी ने कहा कि जिसका हमे बरसो बसरो से इंतज़ार था आखिर वह घड़ी अब आ ही गयी है। भगवान श्री राम चन्द्र जी का मंदिर अयोध्या में बनना हिन्दू धर्म के करोड़ो करोड़ लोगो के लिए बड़े गर्व व खुशी की बात है।