नए मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस ओमप्रकाश ने सचिवालय में किया पद ग्रहण

1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश ने आज मुख्य सचिव का पद भार ग्रहण किया,पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उन्हें कार्यभार सौपा इस मौके पर सचिवाल के तमाम आईएएस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त मुख्य सचिव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा देव भूमि में बहुत लम्बे समय तक कार्य करने का मौका मिला इसके लिए में देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं इसके साथ ही अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए मुख्य सचिव ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनजन तक पहुचाने के साथ ही कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना और बड़ी संख्या में प्रदेश में वापसी करने वाले प्रवासियों के जीबन स्तर में सुधार करना हमारी प्राथमिकताओं में है इसके साथ ही मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया । वंही प्रदेश में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच चल रही तना तानी पर सीएस ने साफ संकेत देते हुए कहा जनप्रतिनिधि जनता द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि होता है इस लिए जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जबाब देही जोती है और अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वो जन प्रतिनिधियों का सम्मान करें।