करोना पॉजिटिव के 118 नए मामले आए
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव के 118 नये मामले आए। जिसको मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामलो कि संख्या 7183 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 2897 है आज 172 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 4168 है। अभी तक 80 लोगों मृत्यु हो चुकी है, आज 3277 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर बढ़कर 58.03% हो गयी है। उत्तराखंड कंटेनमेंट जोन घटकर 328 हो गए है। आज उत्तराखंड के 11 जिलों से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े आये है उत्तरकाशी, बागेश्वर और चमोली से 1, देहरादून जनपद से 55, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग से 3-3, हरिद्वार से 6, नैनीताल से 34, पौड़ी से 4, उधमसिंह नगर और टिहरी से 5-5 और रुद्रप्रयाग से 03 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 18 व्यक्ति पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से कोरोना के शिकार हुए है, 72 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री ज्ञात नहीं है, बाकी सब प्रवासी उत्तराखंड है