पुलिस और समाजसेवी महिलाों के बीच कहासुनी, महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ किया जमकर हंगामा
मथुरा थाना कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड पर हुआ था पुलिस और समाजसेवी महिला का विवाद जिसमे स्थानीय लोग भी इकट्ठे हो गए थे और महिला ने पुलिसकर्मी पर अश्लील शब्द कहने का लगाया था आरोप वही पुलिसकर्मी ने लगाया महिला पर पीटने का आरोप मौके पर पहुंचा था काफी पुलिस बल और समाजसेवी महिला को गिरफ्तार कर ले गए थे महिला थाना समाजसेवी महिला के समर्थन में सुबह महिलाओं ने थाना पर किया हंगामा मगर पुलिस ने नहीं माना महिला समाजसेवियों की बात समाजसेवी अनुराधा चौधरी को भेजा कोर्ट। यह घटना थाना कोतवाली के महोली रोड की है जहां बताया जा रहा है कि समाज सेविका अनुराधा चौधरी पैदल अपने घर की ओर जा रही थी उसी समय कोई महिला रास्ते में अचेत अवस्था में पड़ी थी उसको देख कर अनुराधा चौधरी ने रुक कर उस महिला को देखा और 112 नंबर पर कॉल कर दिया तुरंत पीआरबी मौके पर पहुंच गई और जब तक लोगों की भीड़ भी लग चुकी थी तभी अनुराधा चौधरी का कहना है कि मेने ही पुलिस को बुलाया जब मैंने अचेत महिला के बारे में बताया तभी कोतवाली के पीआरबी के सिपाही जितेंद्र ने अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया जिससे अनुराधा चौधरी बिगड़ गई और पुलिस के बारे में बताने लगी कि यह पुलिस महिलाओं की सुरक्षा करती है वही ऐसे शब्दों का प्रयोग करके पूरी महिला जाति का अपमान किया है जबकि पुलिसकर्मी जितेंद्र का कहना था की अनुराधा के साथ चार पांच लोग थे जो नशे में थे और जब हम लोग मौके पर पहुंचे थे तो उन लोगों ने हमारे साथ अभद्रता की और अनुराधा चौधरी ने चप्पल से पीटा जबकि स्थानीय लोगों का कहना भी था कि ऐसा कोई मामला नहीं है पुलिस पर ही सवाल उठा रहे थे मगर इसी दौरान पुलिसकर्मी जितेंद्र ने फोन कर और पुलिस बल को मौके पर बुला लिया जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी थी । उनको आदेशित किया गया की अनुराधा को लेकर थाने चलो मगर अनुराधा ने चीख चीख कर कहा कि मुझे कोई हाथ नहीं लगाएगा और मैं खुद ही कोतवाली चल रही हूं और वह पैदल ही कोतवाली चल दी और पुलिस उनके पीछे-पीछे चलने लगी जबकि पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी नगर पुलिस अनुराधा को लेकर महिला थाने पहुंच गई जहां उनको हिरासत में रखा गया जब सुबह महिला संगठन को इसकी जानकारी हुई तो वह लोग इकट्ठा होकर महिला थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे अनुराधा चौधरी को क्यों गिरफ्तार किया गया है जबकि सिपाही की गलती होने के बावजूद भी सिपाही द्वारा ही पीटने का मुकदमा अनुराधा चौधरी के खिलाफ दर्ज हो गया महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाए और अधिकारियों पर भी पुलिस का साथ देने का ठीकरा फोड़ा काफी जद्दोजहद के बाद अनुराधा चौधरी को कोतवाली पुलिस गाड़ी में बिठा कर कोर्ट ले जाने लगी तभी महिला संगठन सड़क पर गाड़ी के आगे बैठ गए और ले जाने नहीं दे रहे थे तभी महिला पुलिसकर्मी इनको हटाने में लग गए आखिर इन को हटाकर कोतवाली पुलिस अनुराधा को कोर्ट ले गई और कोर्ट में पेश होने के बाद अनुराधा चौधरी को जमानत कोर्ट द्वारा दे दी गई जबकि इस मामले में अनुराधा का कहना है की मैंने अगर पुलिसकर्मी को मारा है तो उसके साक्ष्य पेश करें और नहीं तो जितेंद्र को निलंबित किया जाए।