केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के कैंप कार्यालय में चोरों ने किया हाथ साफ
हरिद्वार: उत्तराखंड से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां कार्यालय में चोरों ने चोरी की नाकाम घटना को अंजाम दिया जो की नाकाम कोशिश की। दरअसल सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए थी। वहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यह हैरत की बात है। जी हां चोर ताला तोड़कर कार्यालय में अंदर घुस गए। इतना ही नहीं चोरों ने कार्यालय खंगाल डाला और एसी को भी उतारकर खोल दिया, लेकिन गनीमत रही कि चोर कोई सामान अपने साथ नहीं ले गए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यालय में चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की और चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की नंद विहार कॉलोनी में केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का कैंप कार्यालय है। लॉकडाउन के बाद से ही इस कार्यालय में किसी का आनाजाना नहीं रहा। शुक्रवार को कैंप कार्यालय से कुछ दूरी पर रहने वाले भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सहगल ने जब मेन गेट का ताला टूटा देखा तो अचंभित हो गए। दरअसल उनहोंने अंदर झांककर देखा तो पता चला कि कार्यालय का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।उन्होंने देखा कि दो एसी खोलकर बेड पर रखे हुए थे। शौचालय से लेकर रसोई की टोटियां भी खोली गई थीं। आरओ को भी खोलने की कोशिश की गई, लेकिन खास बात यह रही कि चोर कोई सामान नहीं ले गए। सूचना पर रेल चौकी प्रभारी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया। साथ ही इस घटनाक्रम की जानकारी ली।वहीं कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि इस घटना के मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में केंद्रीय मंत्री के कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। एक भी सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। पुलिस अब चोरों तक पहुंचने के लिए कॉलोनी में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।घटना की जानकारी मिली है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द चोरी की कोशिश में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं।