गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए युवकों को नहाना पड़ा भारी,नदी के तेज बहाव में बहे युवक जल पुलिस ने बचाया
ऋषिकेश: चार युवकों के गंगा में नहाते समय एक युवक अचानक नदी के तेज प्रवाह में बह गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने युवक को बचा लिया। चारों युवक हरियाणा के गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम से चार युवक शनिवार को ऋषिकेश घूमने पहुंचे थे। इस बीच वह त्रिवेणी घाट पर गंगा में नहाने के लिए पहुंचे। उन्होंने गंगा के तेज प्रवाह के बावजूद नहाना शुरू कर दी। लेकिन उन्हें यह मस्ती अचानक भारी पड़ गई। गंगा में नहाने के दौरान उनमें से नवीन भाटी (26) अचानक गंगा के तेज प्रवाह में बह गया। घाट पर मौजूद लोगोंं ने उसे बहता देख पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने युवक को बचा लिया गया है।