रक्षाबंधन पर पर्व पर स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान तीर्थ नगरी के लिए एक नई शुरुआत-अनिता ममगाई*

ऋषिकेश- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संस्था की ओर से नगर निगम के स्वच्छता प्रहरियों के संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। देहरादून रोड स्थित समाजसेवी नवीन अग्रवाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी महिलाओं ने स्वच्छता प्रहरियों को रक्षा सूत्र बांधें। भाई बहन के अमिट प्रेम के रूप में मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कर्मचारियों को हस्तनिर्मित साबुन से बनी राखियां पहनाई गई ताकि हाथ होने में उनको कोई परेशानी न हो और राखियां भी लम्बे समय तक बंधी रहे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि कोरोनावायरस काल में स्वच्छता प्रहरियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर शहर को स्वच्छ रखने में जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। संस्था की ओर से उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देख रक्षाबंधन पर्व पर उन्हें यह सम्मान देने का जो कार्यक्रम किया गया है यह शहर के लिए एक नई और सार्थक शुरुआत है।इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रितु अग्रवाल , रश्मि अग्रवाल , संध्या अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, ईशा सिंघल, ज्योति सिंघल, सलोनी गोयल, नेहा गोयल, , रुचि सिंघल आदि उपस्थित थे।