अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास को लेकर विधायक गणेश जोशी ने ली बैठक
गांधी चैक स्थित एक होटल के सभागार में आगामी पांच अगस्त को श्री राम मदिर के अयोध्या में शिलान्यास को लेकर विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसमें मसूरी के सभी मंदिर समितियों के प्रतिनिधि व गुरूद्वारे के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिसमें कहा गया कि श्रीराम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ होने से सभी में विशेष उत्साह है। विधायक को अवगत कराया गया कि पांच अगस्त को मसूरी के सभी मंदिरों व गुरूद्वारों को विशेष रूप से सजाया जायेगा व प्रकाश किया जायेगा। वहीं मंदिरों व गुरूद्वारों में अखंड रामायण, सुंदरकांड आदि का पाठ किया जायेगा व प्रसाद वितरित किया जायेगा।इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि यह बडे़ गौरव व उत्साह का क्षण है क्यों कि हजारों साल से राम मंदिर बनाने का प्रयास चल रहा था व सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा चल रहा था जिसका निर्णय हिंदुओं के पक्ष में आया इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार विशेष बधाई की पात्र है।उन्होंने कहा कि भगवान राम पर सभी की अटूट आस्था है और शीघ्र ही वहां भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर सभी धर्मों के धर्म गुरूओें को बुलाया गया है। राम मंदिर बनने का मुसलमान समुदाय भी स्वागत कर रहा है जो कि हमारे देश के लोकतंत्र व एकता का प्रतीक है। श्रीराम मंदिर निर्माण शिलान्यास पर उन्होंने आहवान किया कि सभी अपने घरों में प्रकाश करें व इस दिन को बहुत ही उल्लास के साथ मनायें व सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखें।