सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

सितारगंज:
भाई को राखी बांधने आई बहन की पति समेत सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत।
सिडकुल के समीप ग्राम सिसौना में कैंटर की चपेट में आई स्कूटी ।
रामनगर से स्कूटी द्वारा राखी बांधने सितारगंज आए थे दंपति।
वापिस घर लौटते वक्त हुआ यह हादसा।
पुलिस ने दोनो शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक दंपति की शिनाख्त रामनगर निवासी 55 वर्षीय हीरा सिंह व 47 वर्षीय कमला देवी के रूप में हुई।
पुलिस ने कैंटर संख्या एचआर -63 -सी/ 0769 को कब्जे में ले लिया है।