नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन चला रहा चेकिंग अभियान
कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। वही जनपद पौड़ी में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी कु पी रेणुका देवी ने बताया कि जनपद पौड़ी में अभी तक 35 लोगों के चालान किए जा चुके हैं यह सभी लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे थे। पुलिस प्रशासन की ओर से जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है कि वह मास्क पहनकर घूमने साथ ही बाजारों में सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें। बाजारों में और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है और जो व्यक्ति नियमों का पालन नहीं कर रहा है उसके विरुद्ध चालान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वर्तमान में करीब 90% लोग मास्क का प्रयोग करने लगे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सभी लोग 100% मास्क पहनकर बाजारों में निकलेंगे ताकि संक्रमण से सभी लोग बच रह सकें।