उत्तराखंड में हो रही बारिश बढ़ा रही नदियों का जलस्तर कहीं पिकनिक मनाना न पड़ जाए आपको भारी
कोटद्वार: इन दिनों पहाड़ों पर जोरदार बारिश हो रही है। जिसके कारण नदियों का जलस्तर भी बहुत तेजी के साथ बढ़ गया है। कुछ नदियों तो ऐसी है, जो अचानक उफान पर आ जाती हैं। ऐसी नदियों के किनारे पिकनिक मनाना किसी खतरे से कम नहीं होता है। लेकिन कुछ लोगों इन खतरों को नजरअंदाज कर नदियों में नहाने और पिकनिक मनाने जा रहे हैं। ताज्जुब की बात तो यह है, कि पुलिस-प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पुलिस-प्रशासन की ये स्थिति तब है। जब उनकी तरफ से पहले ही इसको लेकर एडवाइजरी जारी हुई है, कि बरसात के दिनों में नदियों के किनारे न जाए। कोटद्वार में ऐसे कई हादसे पहले भी हो चुके है। इस बारे में जब उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने कहा कि खासतौर पर नदी किनारे रहने वाले लोगों को माइक सिस्टम से अलर्ट किया गया है, कि वे अपना और बच्चों का ख्याल रखें। साथ ही नदियों के किनारे न जाएं। वहीं सिंचाई विभाग और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए है कि नदी क्षेत्र में कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।