कोरोना काल में बंद पड़े शिक्षण संस्थानों में भी चोर गड़ाए नजर, स्कूलों से सिलेंडर,बर्तन,खाद्यान्न सहित अन्य चीजों पर चोर कर रहे हाथ साफ
कोविड-19 के चलते तमाम शिक्षण स्थान बन्द है ऐसे में चोर बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को अपना निशाना बना रहे है, बंद पड़े शिक्षा के मंदिरों में चोरी की घटनाए इस बात का प्रमाण है कि कोरोना काल मे चोरो के हौसले बुलंद है। साथ ही पुलिस प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित हो रहे है। हालांकि पुलिस अधिकारी चोरी की घटनाओं पर पूर्णतः विराम लगाने का दम भर रहे है। कोरोना काल में चोरों की नजर अब बन्द स्कूलों पर है। देहात क्षेत्र के सालियर, भगवनपुर, कलियर के बंद पड़े स्कूलों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले लगभग 4 महीनो से स्कूल बंद पड़े है। इसी का फायदा उठाकर चोर स्कूलों से सिलेंडर,बर्तन,पंखे खाद्यान्न सहित कई सामानों पर हाथ साफ कर रहे है। वही सरकारी स्कूलों में सुरक्षा के लिहाज से कोई भी इंतजाम नही है। एसएसपी हरिद्वार ड़ी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. का कहना है, कि जिलाधिकारी के माध्यम से स्कूलों के प्रधानाचार्य से बात कर स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के सम्बंध में बात करेंगे, ताकि इस तरह की चोरी की घटनाओ पर अंकुश लग सके, इसके साथ ही उन्होंने कहा पयलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है, कि किसी भी अपराधिक धटना को होने से रोका जाए। जनपद के तमाम थाना, कोतवाली और क्षेत्रीय चौकी पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह सतर्क रहें, अपराधियों पर नकेल कसने और घटनाओं पर अंकुश लगाने में सतर्कता बरते, उन्होंने साफ कहा अपराधिक किस्म के लोगो को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा।