ट्रक से अचानक निकले धुएं ने मचाई अफरा-तफरी
विकासनगर के कैनाल रोड बाईपास पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट ऑफिस के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। सहारनपुर से सामान लेकर विकास ट्रांसपोर्ट के ट्रक से अचानक जोरदार धुआं निकलने लगा। आनन-फानन में ट्रांसपोर्ट में मौजूद मजदूरों द्वारा ट्रक में लदा सामान नीचे उतारा। ट्रक से धुआं निकलने की वजह ट्रक में लदा ऐसिड का सामान बताया जा रहा है। जिसके रिसने से ट्रक में लदा अन्य सामान जलने लगा था। ड्राइवर की सूझबूझ के चलते ट्रक को आग लगने से बचाया जा सका।