सीएम योगी 2 दिन तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
लखनऊ:
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे आज से।
आज से 2 दिन तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 3 ज़िलों का दौरा करेंगे सीएम।
7 व 8 अगस्त को सीएम बरेली, नोएडा और सहारनपुर का करेंगे दौरा।
सबसे पहले कल लखनऊ में कोविड की बैठक के बाद दोपहर में बरेली के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री।
बरेली में देर शाम तक कोविड की बैठक कर देर तक पहुँचेंगे नॉएडा
नोएडा में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम।
उसके बाद नोएडा में कोविड को लेकर बैठक के साथ नये कोविड अस्पताल शुभारम्भ करने के बाद सीएम रवाना होंगे सहारनपुर।
सहारनपुर में भी बढ़ते कोरोना के मामले सरकार के लिए चिंता कि विषय।
सहारनपुर में कोविड की बैठक के बाद देर शाम तक वापस लखनऊ आएँगे सीएम ।