यहां फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार परेशान ग्रामीणों ने दी चेतावनी
प्रतापनगर: जिले के भदूरा पट्टी में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे लेकर क्षेत्र के तमाम प्रधानों ने प्रधान संगठन अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल के नेतृत्व में लंबगांव थानाध्यक्ष विनोद राणा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रधान संगठन अध्यक्ष ने कहा कि अगर पुलिस 10 दिन के भीतर अवैध शराब के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है। तो वो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसके अलावा इस मामले को जिलाधिकारी के समक्ष उठाएंगे।मामला प्रतापनगर के भदूरा पट्टी का है। अवैध शराब का काला कारोबार पिछले कुछ दिनों से खूब फल-फूल रहा है। जिसकी बिक्री ढाबों और मोबाइल वैन के जरिए धड़ल्ले से की जा रही है। प्रतिदिन शराबियों का गांव के भीतर नशे की हालत में उत्पात मचाना इस बात की तस्दीक करता है, कि किस तरह से अवैध शराब के कारोबारी बेफिक्र होकर कार्य कर रहे हैं। प्रधान संगठन अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल का कहना है कि क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं बचा है। जहां अवैध शराब की बिक्री न हो रही हो। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई। लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।