हाईकोर्ट के आदेश के बाद की कार्यवाही
रुद्रपुर:
ऊधमसिंहनगर एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने की कार्यवाही।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद की कार्यवाही।
केलाखेड़ा में ढाबा स्वामी को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप।
पीड़ित ढाबा स्वामी गया था हाईकोर्ट कोर्ट।
मामले में कोर्ट ने एसएसपी को दिए थे कार्यवाही के आदेश।
केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को किया लाइन हाजिर।
बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद सहित दो सिपाहियों को किया निलंबित।
सितारगंज के एसएसआई प्रभात कुमार को बनाया केलाखेड़ा थानाध्यक्ष।
मनोहर चंद को बेरिया दौलत चौकी का बनाया इंचार्ज।