कोटद्वार में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन आया हरकत में
कोटद्वार में कोरोना का कहर जारी है,कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन हरकत में आया है। जिसके तहत पदमपुर मोटाढांक और गोरखपुर मवाकोट में कोरोना पॉजिटिव पाये गये एक युवक एवं एक महिला के मोहल्ले को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार पदमपुर मोटाढांक में एक युवक के संक्रमित होने के बाद उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों में कोरोना संक्रमण होने और गोरखपुर मवाकोट मेें एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के कारण उसके फैलने को रोकने के लिए उनके घर के मोहल्ले को चिन्हित कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। विगत 25 जुलाई को पदमपुर मोटाढांक निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना पॉजिटिव युवक की कान्टेक्ट ट्रेसिंग में उसके परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये।