आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों का आतंक, गन्ने की फसल को हाथियों के झुंड ने की चौपट

डोईवाला— झबरावाला गांव में सप्ताह भर से हाथियों का झुण्ड किसानों की खेतों में तैयार हो रही धान और गन्ने की फसल को चट कर रहा है। अब तक कई बीघा फसल जंगली हाथियों ने चौपट कर दी है। संबधित विभाग द्वारा समस्या के समाधान के लिए प्रयास नहीं होने से किसानों में नाराजगी बढ़ रही है। राजाजी टाइगर रिजर्व के कांसरो रेंज के वनसीमा से सटे गांव झबरावाला में पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों का झुण्ड धान, गन्ना और चारे की फसल को बरबाद करने पर तुला हुआ है। शाम ढ़लते ही हाथियों का झुण्ड आबादी की ओर रुख कर रहा है। जिससे किसानों को जान माल का भय सताने लगा है। झबरावाला के किसान रणजोध सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर पर जंगली हाथियों को रोकने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे है। जिससे किसानों को फसलों का नुकसान हो रहा है। बताया कि विभाग की ओर से पर्याप्त मुआवजा भी नही मिलता है। किसान अमर सिंह, त्रिलोचन सिंह, बख्शीश सिंह, जबर सिंह, अजमल हसन आदि किसानों की फसल को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया है। वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन बोरा ने बताया कि किसानों द्वारा उन्हें जंगली हाथियों से फसलों के नुकसान के बारे में बताया गया है। कहा कि संबंधित अधिकारियों को वन सीमाओं से सटे गांवों में गश्त आदि बढ़ाने के लिए कहा गया है।