नहर में मिला युवक का शव
रामनगर:
संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला युवक का शव।
शमशान घाट भगतपुर मडियाल के समीप सिंचाई नहर में मिला शव।
मृतक की शिनाख्त पीरुमदारा धर्मपुर ओलिया निवासी
वीरेन्द्र सिंह के रूप में हुई।
दिल्ली में नौकरी करता था मृतक।
लॉक डाउन की वजह से आया हुआ था घर पर।
बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर भी चल रहा था विवाद।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
मृत्यु की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी स्पष्ट।