यहां सावधानी हटी समझो दुर्घटना घटी
जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में एक इलाका ऐसा भी है जंहा लोगो को घर से निकलने में लगता है डर कंही गिर ना जाए इधर उधर जी है जसपुर बिधान सभा क्षेत्र के नई वस्ति वार्ड नंबर 14 और 16 का हाल ही कुछ ऐसा है जंहा लोगो को किसी काम से बहार जाने के लिए भी घर से निकलने में 10 बार सोचना पड़ता है क्यों की जंहा सावधानी हटी वंही दुर्घटना घटी ये जो तस्वीरे आप देख रहे है ये जसपुर के नई बस्ती की है।
जंहा बरसात में इतना पानी भर जाता है कि लोगो को अपने घरों से निकलने के लिए लकड़ी की पग डंडी बनाने को मजबूर हो गए जिससे इन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है बुजुर्ग महिलाये हो या छोटे छोटे बच्चे सब इन्ही छोटे छोटे रास्तो से होकर जाते है अपने घर स्थानीय नागरिको का कहना है कि यंहा बोट बैंक की राजनीति चलती है चुनाव के समय नेता आते है और झूठे बाड़े कर के चले जाते है बाद में कोई आकर भी नही देखता वंही जब उप जिलाधिकरि से पूछा गया तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मेरी संज्ञान ने मामला नही मैं नगर पंचायत eo के लिए आदेश कर रहा हूं। हम आपको जब क्षेत्रीय विधायक मोके पर पहुचे तो उन्होंने भी सारा दोष सरकार के माथे मड़ दिया विधायक बोले सरकार को ओर नगर पालिका के चेयरमैन को सोचना चाहिए यंहा एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो जाता है कि क्या सारी जिमेदारी सरकार और नगर पालिका की है क्या जनता के लिए क्षेत्रिय विधायक की कोई जिमेदारी नही।