गैरसैंण में तमाम मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए उपलब्ध विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से आज विधान सभा स्थित कार्यालय पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्रा ने भेंट कर गैरसैण में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रस्तावित झील के संबंध में अब तक हुई कार्रवाई के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता दिनेश चंद्रा ने कहा है कि गैरसेंण में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत गैरसेंण परियोजना में जल की आवश्यकता 8 एमएलडी के आधार पर 4.3 लाख घन मीटर जल के भंडारण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि इस हेतु झील के जल की ऊंचाई 29.70 मीटर आ रही है, जिसके लिए गैरसैण झील की डीपीआर पुनरीक्षित की जा रही है। जिसका कार्य लगभग 1 माह में पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है, कि गैरसैण भराड़ीसैंण आदि तमाम क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए ताकि पेयजल हेतु प्रस्तावित झील का कार्य समय से प्रारंभ किया जा सके। अग्रवाल ने कहा है, कि गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया गया है। ऐसे गैरसैण-भराड़ीसैंण में तमाम मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएँ ताकि स्थानीय लोगों को एवं शासन प्रशासन के कामकाज में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इस अवसर पर जल विज्ञान इकाई बहादराबाद के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार गोस्वामी भी उपस्थित थे।