हरिद्वार कुंभ मेला 2021 की तैयारियों के संबंध में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ली अधिकारियों के साथ बैठक

सचिवालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली इस बैठक में सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली, सचिव नितेश कुमार झा, राधिका झा, के साथ ही अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे.बैठक में मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कुम्भ मेला में जनसुविधाओं को देखते हुए सभी कार्य योजना बना ली जाए। दिसम्बर के बाद होने वाले नए कार्यों को स्वीकृति न दी जाये। सड़क पर होने वाले, अंडरग्राउण्ड केबल का कार्य, गैस पाईप लाईन का कार्य, सीवरेज, पेयजल और विद्युत के कार्य,अमृत योजना ,सिडकुल फोर लेन के कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं।