साप्ताहिक अवकाश पर महापौर के आदेश पर नगर आयुक्त की देखरेख में जोरदार तरीके से चला सैनेटाजेशन अभियान
ऋषिकेश-तीर्थ नगरी में तेजी से बड़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर एक्शन लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहर में साप्ताहिक पर जोरदार तरीके से बाजारों में सैनेटाजेशन कराया।मंदिरों पर भी निगम की टीमों ने अभियान के तहत कारवाई की।साप्ताहिक अवकाश के चलते जहां नगर के तमाम बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं महापौर के आदेश के अनुपालन में खराब मौसम और हल्की बारिश के बावजूद निगम की टीमों ने हरिद्वार रोड़,घाट बाजार, मुर्खजी रोड़,क्षेत्र बाजार, रेलवे रोड़,देहरादून रोड़ सहित तमाम बाजारों में उतरकर दिनभर सैनेटाजेशन कराया।
शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए महापौर अनिता ममगाई के आदेश पर नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल की देखरेख मे निगम की टीमों ने सैनेटाजेशन का महा अभियान चलाया।नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम की ओर से मेगा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। जहां से शिकायतें मिल रही थीं, मशीनें भेजी गई।
मेन सड़कों के साथ ही गली-मोहल्लों, मुख्य बाजार व सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी कार्यालयों,मंदिरों मे मशीनों के जरिए दवा का छिड़काव कराया गया। विभिन्न बाजारों के अलावा वार्डो में दी गईं हैंड मशीनों के जरिए छोटी गलियों में दवा का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया कि महापौर के आदेशानुसार उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।चरणबद्ध तरीके से निगम के तमाम चालीस वार्डो को सेनेटइज कराया जायेगा।