स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अपना हेल्थ बुलिटिन
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 416 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 327 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। वहीं इस दौरान 03 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 11302 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4103 एक्टिव केस हैं। वहीं 7014 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 143 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 7305 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 6491 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 12044 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
1.अल्मोड़ा – 368
2.बागेश्वर – 177
3.चमोली – 155
4.चंपावत- 190
5.देहरादून- 2272
6.हरिद्वार- 2678
7.नैनीताल- 1624
8.पौड़ी गढ़वाल- 295
9.पिथौरागढ़- 210
10.रुद्रप्रयाग – 112
11.टिहरी गढ़वाल- 670
12.उधमसिंह नगर–2176
13.उत्तरकाशी – 375