सितारगंज पुलिस ने वाहन चोरी का किया खुलासा दो अंतर्राज्यीय चोरों को भी किया गिरफ्तार
सितारगंज- सितारगंज पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए एक टवेरा कार के साथ दो अंतर्राज्यीय का चोरों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी दोनों कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं वही गिरोह का सरगना अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सितारगंज के टोरना अस्पताल के पास रहने वाले धर्मपाल पुत्र राजपाल सिंह की टवेरा कार और गोरिखेड़ा निवासी मतलूब अहमद की हौंडा सिटी कार तीन मार्च को चोरी हो गई थी। दोनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन टीमें बना जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टवेरा कार अमरिया की तरफ से आ रही है जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर अमरिया की तरफ से आ रही टवेरा कार जिसपर फर्जी नम्बर लगा हुआ था को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।इसी के साथ ही पुलिस ने कार सवार दो चोरों को भी गिरफ्तार किया ।पकड़े गए दोनों लोग यूपी के सीतापुर के हैं। एक का नाम मोहम्मद गुफरान पुत्र मोहम्मद उमर और दूसरे का नाम संजय राठौर पुत्र शम्भू राठौर है। पूछताछ में आरोपियों ने कार चोरी करने की बात स्वीकार की है। दोनों का आपराधिक रिकार्ड है दोनों पहले भी चोरी की वारदातों में जेल जा चुके हैं। गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके गिरोह का सरगना मेहराज पूत्र मुनीम निवासी ग्राम मुशाहा थाना राजकोट सीतापुर है। अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।कोतवाल सलाउद्दीन खां ने कार चोरी का खुलासा करते हुए पकड़े गए चोरों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय पेश किया।