नहीं थम रहा नानकमत्ता साहिब की कमेटी का विवाद , कमेटी अध्यक्ष और सदस्य एक दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप

सितारगंज- सितारगंज नानकमत्त्ता के ऐतिहासिक गुरद्वारा नानकमत्त्ता साहिब की कमेटी का पिछले लम्बे समय से चला आ रहा विवाद निपटने का नाम नहीं ले रहा है ।कभी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अपनी कमेटी के सदस्यों पर सही से कार्य न करने का आरोप लगाते हैं तो कभी कमेटी सदस्य अध्यक्ष पर आरोप मड़ देते है।कुछ दिन पूर्व प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सेवा सिंह सहित कुछ कर्मचारियों द्वारा सचिव सहित अन्य सदस्यों पर कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों की सैलरी न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को उनके खिलाफ आरोप पत्र सौपा था जिसको लेकर सचिव प्रीतम सिंह संधू ने समिति सदस्यों के साथ गुरद्वारा मीटिंग हाल पहुंचकर बैठक की और प्रधान सेवा सिंह पर सदस्यों द्वारा पारित प्रस्तावों को न मानते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया। सचिव प्रीतम सिंह संधू का कहना है कि प्रधान अपनी मनमानी करते हुए कमेटी के प्रस्तावों को न मानते हुए कार्य कर रहे है और अपने चहेते लोगों को कमेटी में कार्य पर रख रहे है जोकि सरासर गलत है । उनकी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।वह कमेटी को भंग कराकर यहां रिसीवर नियुक्त कराना चाहते हैं।जो होने नहीं दिया जाएगा। वही गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सेवा सिंह ने भी वीडियों जारी कर सचिव पर गुरुद्वारा कमेटी कर्मचारियों की सैलरी समय से देने में बाधा डालने का आरोप लगाया उनका कहना था कि सचिव समय पर चैकों पर साइन नही करते जिससे कर्मचारियों की सैलरी में देरी होती है ।