यूपी में जंगलराज, दबंगों को नहीं पुलिस का खौफ
सम्भल में जंगलराज चल रहा है दबंगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है, कानून हाथ में लेकर कोई किसे कहां पीट डाले इसकी एक और बानगी आज फिर सामने आई है। लाइव मार-पिटाई, चप्पल-डंडा और गंदी-गंदी गालीबाजी की ये वायरल तस्वीर बयान कर रही है कि आखिर सम्भल में हो क्या रहा है। बड़ी-बड़ी मुठभेड़ का दाबा करने वाली सम्भल पुलिस क्या सो रही है। मार-पिटाई का ये जो लाइव वीडिओ आप देख रहे हैं ये जनपद सम्भल के थाना हयातनगर के गांव सौंधन की मिलक का है, देखें तस्वीरें पहले ये लड़की गुस्सा कर चप्पल हाथ में लेकर गंदी गाली बकती है महिला भी उसका साथ दे रही है, फिर देखें गुड्डू नाम का शख्स गंदी गाली का गाली से जबाब देकर इस लड़की पर डंडा चलाता है फिर लड़़की के साथ खड़े पुरुष को खेत में इस तरह पटक मारता है जैसे ये खेत नहीं पहलवानी का अखाड़ा चल रहा है, हालांकि इस बीच समझदार लोग गुड्डू नाम के इस शख्स को समझा-बुझाकर रोकने को कहते सुने जा सकते ह़ै, आज वायरल हुई ये वीडियो सम्भल में जंगलराज की एक और बानगी है जिले में सप्ताह में लाइव मार-पिटाई की औसतन एक वीडियो वायरल हो रही है, दबंगों को पुलिस का डर नहीं है और लोग जब चाहे एक-दूसरे पर इस तरह ही टूट पड़ते हैं, कार्रवाई की बात कही जाए तो सम्भल में पुलिस इस तरह के मामलों को दबाए रहती है, वीडियो वायरल होने के बाद भी सामान्यत: पुलिस कार्रवाई नहीं करती, यदि कार्रवाई कर भी दे तो वह प्रभावी नहीं होती, नतीजा फिर कानून हाथ में फिर लाइव मार-पिटाई और फिर वीडियो वायरल, बीते पखवाड़े डीएम आफिस के पास समेत जिले में एक ही दिन में तीन लाइव मार-पिटाई गुंडई और शस्त्र प्रदर्श़न के तीन मामले सामने आए थे, यहां हम आपको बता दें कि मारपीट करने वाला गुड्डू प्रधान पद के पूर्व प्रत्याशी का पुत्र है।