यहां के लोग तालाब बनी सड़क से आने-जाने को मजबूर

श्यामखेत को भवाली नगर को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग भवाली की कूँण सड़क पिछले कई सालों से जर्जर हालात में पड़ी हुई है। बरसातो में तो सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। ग्रामीण कई बार सड़क को ठीक कराने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके है। लेकिन प्रशासन कूँण गाँव को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत एवं डामरीकरण के लिए अनदेखा ही करता आया है। जिस कारण ग्रामीणों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कूँण गाँव क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट ने बताया कि पिछले कई सालों से लोक निर्माण विभाग से लगातार कूँण सड़क डामरीकरण कर रोड को सुरक्षित रखने की माँग की जा रही है लेकिन रोड के लिए विभागीय कार्यवाही अभी तक अधर में लटकी पड़ी है। सड़क पर जगह-जगह जल भराव एवं बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं, जिससे दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है। जिसका खामियाजा कास्तकारों को भी भुगतना पड़ रहा है क्योंकि खराब सड़क के कारण बरसाती सीजन में होने वाली सब्जियां मंडी तक नही पहुँचा पा रहे है। और न ही उनके क्षेत्रों में खरीदार आ पा रहे है। सड़क की हालात इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही तक नहर हो पा रही है। जितेंद्र बताते है अगस्त 2019 माह में उन्होंने कूँण रोड के डामरीकरण के लिए cm हेल्पलाइन , सांसद नैनीताल अजय भट्ट ट्विटर अकाउंट , dm नैनीताल पर कंप्लेंन की थी जिस का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। इस के साथ ही उन्होंने 6 अगस्त 2020 को भवाली लोक निर्माण विभाग में गढ्डों को भरने हेतु शिकायत भी की थी लेकिन कोई समाधान नही हुआ।