पर्वतारोही जुआन उत्तराखंड के आईएएस के नाम से स्पेन की अनाम चोटी को देना चाहते है नई पहचान
उत्तराखंड : स्पेन की एक चोटी और वहां तक पहुंचने के रास्ते को जल्द उत्तरकाशी के पूर्व डीएम एवं वर्तमान में अपर सचिव नागरिक उड्डयन डॉ.आशीष चौहान के नाम से जाना जा सकता है। यह प्रस्ताव चोटी को फतह करने वाले एक स्पेनिश पर्वतारोही ने चौहान के सहयोग व भारत देश की ‘अतिथि देवो भव:’ संस्कृति से प्रभावित होकर रखा है। पूर्व डीएम ने यह जानकारी स्वतंत्रता दिवस पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है। वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ.आशीष चौहान वर्ष 2017 में उत्तरकाशी जिले के डीएम थे। उस दौरान उन्होंने स्पेन के पर्वतारोही जुआन एंटोनियो की खासी मदद की थी। अब जुआन ने स्पेन की एक अनाम व अभी तक चढ़ी नहीं जा सकी चोटी पर सफल आरोहण कर उसका नाम ‘मजिस्ट्रेटस प्वाइंट’ और वहां तक पहुंचने के रास्ते को ‘वाया आशीष’ नाम देने का प्रस्ताव रखा है।
यह जानकारी डॉ.चौहान ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की है। जुआन एंटोनियो ने बताया कि वे वर्ष 2018 में पर्वतारोहण के लिए उत्तरकाशी आए थे। सतोपंत चोटी फतह करने के अभियान में तबीयत खराब होने पर उन्होंने तत्कालीन डीएम डॉ.आशीष चौहान से संपर्क किया था। डॉ.चौहान ने उनकी काफी मदद की थी। एंटोनियो ने बताया कि डीएम के व्यवहार, भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ संस्कृति से प्रभावित होकर उन्होंने चोटी का नाम चौहान के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है, अब वे चोटी तक पहुंचने के रास्ते, चढ़ाई के वक्त जरूरी साजो सामान आदि की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर स्पेन की पर्यटन व पर्वतारोहण एजेंसी को सौंपेंगे। ताकि नामकरण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकें