मिठाइयों की दुकान में प्रतिबंधित दवाइयों की पेटियों का वीडियो हुआ वायरल

सितारगंज कस्बे में प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार कितनी तेजी से चल रहा है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब नगर के बिजटी चौक से एक मिठाई की दुकान पर प्रतिबंधित दवाओं की पेटियो का वीडियो वायरल वायरल हुआ। जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। और जांच की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। हालांकि वीडियों वायरल की खबर मेडिकल स्वामी को भनक लगते ही उसने तुरंत दवाइयों की पेटियां गायब कर दी। बिष्टी चौराहे के पास गणेश स्वीट नामक दुकान में दवाओं की दो पेटियां रखी थीं। जिसमें नशीली दवाओं की खेप थी। इसका कैसे भी वीडियो वायरल हुआ।जैसे ही प्रशासनिक टीम को जब इसकी भनक लगी तो हड़कंप मच गया।
अधिकारियों की टीम के पहुंचने से पहले पेटियों को मेडिकल स्वामी ने ठिकाने लगा दिया । टीम ने जांच शुरू की तो सारी सच्चाई सामने आयी। जांच में पता चला कि पेटियां पड़ोस में चलने वाले मेडिकल स्टोर की थीं। मेडिकल शॉप के मालिक बलकार सिंह ने इन दवाइयों को गणेश स्वीट्स में रखवाया था। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने मेडिकल शॉप के स्वामी ने यह कबूल कर लिया कि वीडियो वायरल होते ही उसने दवाइयों की पेटियों को गायब कर दिया गया। उसने यह भी कबूला कि वह दवाइयां गलत थीं। वायरल वीडियो के आधार पर टीम ने जब मौके पर छापा मारा तब उस मेडिकल शॉप से प्रतिबंधित दवाइयों की पेटियां नहीं प्राप्त हुई। मेडिकल स्टोर स्वामी ने अपना जुर्म कबूला कर लिए जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने उसके मेडिकल शॉप के लाइसेंस को कैंसिल करने की कार्यबाही शुरू कर दी है। सीएचसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश आर्या ने इसकी जानकारी दी।वही सीएचसी के लगभग पाँच सौ मीटर की दूरी पर ही प्रतिबंधिक्त दवाइयों की बिक्री होना स्वास्थ्य विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है।