ऋषिकेश एम्स में पिछले 24 घंटे में 4 करोना संक्रमित की मौत 13 लोगों की रिपोर्ट आई करोना पॉजिटिव
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 13 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि धीरवाली,ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि बीते बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल हरिद्वार से रेफर होकर एम्स आया था। उक्त व्यक्ति को छाती में दर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। उक्त मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां बृहस्पतिवार देरशाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला भगवानपुर, रुड़की हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय पुरुष जिसे 15 अगस्त को हरिद्वार जिला अस्पताल से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया था। जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। मरीज का कोविड सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड रखा गया था। जहां उसकी बृहस्पतिवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरा मामला ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति जो कि हाईपरटेंशन से ग्रसित था, जिसे पिछले दो दिनों में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर बीती 17 अगस्त को एम्स में इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। मरीज की सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां बृहस्पतिवार देररात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विकासनगर, देहरादून निवासी 58 वर्षीय महिला जिसे गंभीर अवस्था में बीते बृहस्पतिवार को हिमालयन अस्पताल से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया था। उक्त महिला को पिछले 10 दिनों से सांस लेने में तकलीफ, चार दिन से बुखार से साथ ही बेचैनी की शिकायत थी। हाईपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित इस मरीज के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां बृहस्पतिवार देरशाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा कृष्णानगर कॉलोनी, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 22 वर्षीय पुरुष व चकजोगीवाला,छिद्दरवाला निवासी 33 वर्षीया महिला की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही लूंगिया मोहल्ला घंटाघर, देहरादून निवासी 41 वर्षीया महिला व 16 वर्षीय किशोर , बलवीर रोड, देहरादून निवासी 77 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 15 वर्षीया किशोरी, ग्राम ठिठकी कुवैदपुर, हरिद्वार निवासी 66 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुभाषनगर ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 52 वर्षीय पुरुष, नजमपुर, गुरुकुल नारसन रुड़की हरिद्वार निवासी 76 वर्षीय पुरुष, अंबावाला, देहरादून निवासी 34 वर्षीया महिला, लालकुर्ती, रुड़की हरिद्वार निवासी 52 वर्षीय पुरुष, बिजोपुरा सहारनपुर , यूपी निवासी 35 वर्षीय पुरुष, विकासनगर देहरादून निवासी 34 वर्षीया महिला की एम्स में कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों के संबंध में एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।