साइबर सैल द्वारा वापस करायी गयी ठगी की धनराशि

कोटद्वार:
साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के खाते में साइबर सैल द्वारा वापस करायी गयी धनराशि।
काशीरामपुर, कोटद्वार निवासी मानसी गोयल पुत्री श्री मनोज गोयल के एटीएम कार्ड एवं बैंक खाते के माध्यम से हैकरों ने ठगी थी 28,585 की धनराशि।
हैकरों द्वारा एक अन्य युवक कौड़िया कैम्प, कोटद्वार निवासी सुमित कुमार के गूगल पे के माध्यम से ठगी 1500 रुपये की धनराशि।
पीड़ितों ने इस सम्बन्ध में साईबर सैल कोटद्वार से की थी शिकायत।
साईबर सैल के प्रभारी रफत अली व कॉन्स्टेबल कैलाश साह द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही।
पीडितों के खाते से कटी धनराशि को उनके खातो में करवाया वापस।
साइबर सैल द्वारा अभी तक ठगी के शिकार हुए अनेक लोगों के खातों में वापस करवाई जा चुकी है धनराशि।