गुज्जर रेजिमेंट का गठन करने की उठी मांग
राजा मिहिरभोज की जयंती पर लंढौरा स्थित रंग महल में राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना नारी सशक्तिकरण पर जोर देने के साथ ही भारत सरकार से गुर्जर रेजीमेंट का गठन करने की मांग की गई है।
राजा मिहिरभोज की जयंती पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि गुज्जर समाज में देश हित में अनेक कार्य करने के साथ ही आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज में हमेशा से नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि रामप्यारी गुजरी ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की पहल की थी और 800 महिलाओं की सेना बना कर तैमूर लंग को भारत से भगा दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को गुर्जर समाज के बलिदान को देखते हुए जल्द से जल्द आर्मी में गुज्जर रेजीमेंट का गठन करना चाहिए । जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि उनके साथ जो घटनाक्रम हुआ उससे तो सब वाकिफ हैं लेकिन वह झुकने वालों में नहीं है । उन्होंने कहा कि चैंपियन अपना सर कटा तो सकता है लेकिन किसी के सामने झुका नहीं सकता। इस अवसर पर राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गुर्जर ने कहा की। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी के साथ आ जाने से सेना को मजबूती मिलेगी । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना समाज के हकों की लड़ाई लड़ रही है। गुज्जर सेना अब आर्मी में गुर्जर रेजीमेंट बनाने की मांग कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से गुज्जर रेजीमेंट बनाने की मांग की है । इस अवसर पर उन्होंने कहा गुज्जर समाज को एकजुट होने की जरूरत है । और राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना समाज के लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है । इस अवसर पर रानी देवयानी ने कहा कि समाज में नारी सशक्तिकरण को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह रामप्यारी गुजरी ने महिलाओं के सशक्तिकरण का मामला उठाकर सेना बनाई थी। आज भी गुर्जर समाज को इसकी जरूरत है ।इस मौके पर कुंवर दिव्या प्रताप सिंह रामकुमार गुर्जर चौधरी भीम सिंह विजय पवार आदि ने भी संबोधित किया।