जान जोखिम में डालकर इस तरह जिंदगी जी रहे ये लोग
लक्सर क्षेत्र के खानपुर विधानसभा के सटे हुए यूपी के रामसहाय वाला गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने खाने पीने के सामान की व्यवस्था कर रहे हैं।इन लोगों का संपर्क उत्तराखंड व यूपी के सभी बाजारों से टूट गया है।बीते 2 वर्ष पहले नीलधारा गंगा का तटबंध टूटने से इन लोगों के सामने यह बड़ी और अहम समस्या खड़ी हो गई।हमारे द्वारा भेजी गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं।कि यह लोग ट्यूब के सहारे गंगा में तैर कर अपने घरों की जरूरत पूरी करने के लिए अपने गांव से बाहर आ जा रहे हैं। पुरुष हो या औरत सभी के पास गंगा से ट्यूब के जरिए बाहर आने का ही एक रास्ता बचा है।इनके सभी रास्ते खत्म हो चुके हैं लक्सर के मेन बाजार से इनका संपर्क टूटा हुआ है।जब तक तटबंध की मरम्मत नहीं होती तब तक इन लोगों के सामने यह समस्या बनी रहेगी।हमने इन लोगों से बात की और उनसे जानना चाहा।कि आखिर यह लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं। इन लोगों ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले नींलधारा गंगा का तटबंध टूट गया था।तब से आज तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई।अपने घरों की जरूरतें पूरी करने के लिए इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है।रास्तों में पानी भरा है सभी रास्ते लगभग खराब हो चुके हैं। तटबन्ध के जरिए जो रास्ता हमारे गांव तक जाता था।वह भी तटबन्ध के टूटने से खत्म हो गया।और उसका संपर्क भी हमारे गांव से नही रहा अब हमारे पास केवल ट्यूब के सहारे तैरकर बाहर आने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।