रुड़की सब्जी मंडी को किया गया बंद लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव केस कोरोना का चोरों ने उठाया फायदा
कोविड-19 के चलते कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर रुड़की सब्जी मंडी को बन्द किया गया था इसी का फायदा उठाकर चोरों नो मंडी परिसर की कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा रुड़की गंगनहर कोतवाली में रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने किया। रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले नवीन सब्जी मंडी में हुई चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा चोर मौके से फरार हो गया। आरोपी चोर सद्दाम और दानिश रामपुर के ही रहने वाले हैं जबकि उनका एक साथी सोहेल उर्फ लुक्का की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। तीनों चोरों ने बीती 20 अगस्त को नवीन सब्जी मंडी रुड़की निवासी राजेंद्र कुमार सोनकर की दुकान से 10 खजूर के बॉक्स और नकदी चोरी की थी जिसके चलते पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी। कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वैशाली मंडप के सामने आम के बाग में बने खंडहर में चोर मौजूद हैं। सूचना पर अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां से दो चोरों को गिरफ्तार किया जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गए है। कृषि मंडी में दर्जनों केस कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंडी को बंद कर दिया गया था जिसके चलते चोरों ने मंडी बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को चोरों के पास से सात खजूर की पेटी, 2 सीसीटीवी कैमरे एक डीवीआर और लगभग साढ़े आठ हजार की नगदी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।