पुलिस की बड़ी लापरवाही से गई एक अपह्रत की जान
औरैया (यूपी)
पुलिस की बड़ी लापरवाही से गई एक अपह्रत की जान ,
विगत 18 अगस्त को हुए नाबालिग किशोर के अपहरण के मामले में आज 6ठवें दिन मिली अपह्रत की लाश ,
तालाब में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प ,
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर करवाया शिनाख्त ,*
मृतक की शिनाख्त अपह्रत अजय कुमार के रूप में हुई ,
लगभग 2 दिन पूर्व परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुये किया कोतवाली का भी घेराव ,
समय रहते पुलिस अगर कार्यवाही करती तो बच सकती थी अपह्रत की जान ,
बिधूना कोतवाली क्षेत्र में विगत 18 अगस्त को हुआ था बाजार से किशोर का अपहरण ,
अपह्रतकर्ता के भाई ने की थी इस बात की पुष्टि ,
बिधूना कोतवाली का मामला ।