कैमरे में कैद कैमरा चोर की हरकत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुटी पुलिस
कोविड-19 में माक्स पहनना अनिवार्य है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस माक्स का जमकर फायदा उठा रहे है, ताजा मामला रुड़की के बीएसएम तिराहे का है जहां स्थित एक क फोटो लैब से एक शातिर चोर ने कैमरा चोरी कर लिया, हालांकि शातिर चोर ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन माक्स के कारण चोर का चेहरा नही पहचाना जा सका, पीड़ित लैब स्वामी ने चोरी की शिकायत स्थानीय पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है। रुड़की के बीएसएम तिराहे पर स्थित कैनवुड फोटो लैब पर एक युवक माक्स पहने लैब में दाखिल हुआ, और कैमरा खरीदने के लिए लैब स्वामी से बात करने लगा, इसी दौरान बड़ी चालाकी से उक्त युवक ने करीब 70 हजार कीमत का कैमरा चोरी कर लिया, लैब स्वामी इस बात से संतुष्ट थे कि जब भी कोई भी कैमरा उठाने से सायरन बजता है लेकिन चोर इतना शातिर था कि उसने पहले सायरन की वायर काटी और उसके बाद बड़े शातिराना तरीके से कैमरा चोरी कर लिया, और लैब से निकल गया, कुछ देर बाद जब लैब स्वामी अश्वनी चौहान को चोरी का पता चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले,, जिसमे एक युवक मुँह पर माक्स लगाए, आया और ब्लैड से सायरन वाली वायर काटी और कैमरा चोरी कर ले गया, लैब स्वामी अश्वनी चौहान ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना गंगनहर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है।