कूड़ा निस्तारण और कूड़े से बनने वाली बिजली को लेकर जल्द शुरू होगा प्रोजेक्ट
कूड़ा निस्तारण और कूड़े से बनने वाली बिजली को लेकर जल्द ही प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग करते हुए जल्द से जल्द कूड़े से बनने वाली बिजली के प्रोजेक्ट को शुरू करने गुज़ारिश की है। प्रदीप बत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा। इससे कूड़े के ढेर से निजात तो मिलेगी ही साथ ही बिजली का उत्पादन होगा, जिसका फायदा रुड़की वासियों को मिलेगा। पिछले लंबे समय से कूड़े से बिजली बनाने का प्रस्ताव लंबित पड़ा हुआ है। वही अब रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द कूड़े के निस्तारण के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया जाए। बता दें कि पूर्व मेयर यशपाल राणा ने भी कूड़े से बिजली बनाने के प्रस्ताव को लेकर सरकार को पत्र लिखा था लेकिन आजतक इस पर कोई कार्य नहीं हो पाया, विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि सालियर में रुड़की नगर निगम और अन्य निकायों का कूड़ा सालों से डंप पड़ा हुआ है, जिसके निस्तारण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता की है और मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को एक महीने में प्रकिया पूरा करने के बाद टेंडर कॉल के निर्देश दिए है, और जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने को कहा गया है, जिससे सालियर में कूड़ा डंपिंग निस्तारण हो पायेगा।