जल्द बदलेगी देहरादून रेलवे स्टेशन की सूरत केंद्रीय रेल मंत्रालय ने दी उत्तराखंड को सौगात

केंद्रीय रेल मंत्रालय उत्तराखंड को लगातार नई नई सौगात दे रहा है। जैसे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद अब देहरादून स्टेशन की सूरत भी अब जल्द ही बदलने वाली है। दून रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। केंद्रीय रेल मंत्रालय ने इस कार्य को आरंभ कर दिया है। देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिये नक्शे से लेकर तमाम कागजी कार्यों को पूरा कर लिया है। साथ ही नए रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर टेंडर कॉल किए जा रहे हैं। जिसके बाद जल्द ही राजधानी में स्टेशन का निर्माण रेल विकास निगम के माध्यम से शुरू कराया जाएगा। रेलवे के मुरादाबाद मंडल की मानें तो करोड़ों रुपए की इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों को तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।