पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम से दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, साथ के पांच का माल भी किया बरामद
कोतवाली पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक सामान के गोदाम में चोरी में करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पांच लाख का माल भी बरामद कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले 166, ऋषिलोक कॉलोनी, आशुतोष नगर निवासी राकेश कुमार बत्रा पुत्र मदनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी लाजपत राय रोड पर इलेक्ट्रोनिक्स सामान की दुकान है। जबकि गोपाल नगर में गोदाम हैं। जहां चोरों ने शटर का ताला तोडकर लाखों का माल साफ कर दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की और आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस टीम श्यामपुर स्थित कैनाल गेट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो व्यक्ति सवार एक पिकअप वाहन संख्या यूके09सीए8116 को रोका गया। पूछताछ करने पर दोनों ने गोपालनगर में चोरी का जुर्म कबूल कर लिया। जिनकी पहचान मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद शमशेर निवासी अमरपुर, शाहपुर, मुज्जफरनगर, यूपी हालपता अहबाव नगर ज्वालापुर, हरिद्वार और मोहम्मद लुकमान पुत्र मोहम्मद खलील निवासी मक्की नगर साउथ, खालापार, मुजफ्फरनगर, यूपी के रूप में की है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने बताया कि रविवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन से माल को आईडीपीएल के खंडहर में छुपा दिया था। जिसे वे लेने जा रहे थे।