ट्रक यूनियन की बैठक में हुआ विवाद दो पक्षों में मारपीट एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बाजपुर में ढुलाई भाड़े को लेकर ट्रक यूनियन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षो में मारपीट शुरू हो गई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में घायल ट्रक मालिक दलजीत सिंह छाबड़ा ने कोतवाली में तहरीर देकर यूनियन के सचिव समेत 10 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाल से उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बता दें कि बीते बुधवार को गुरूद्वारा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर ट्रक यूनियन की बैठक चल रही थी। बैठक में ट्रक मालिक दलजीत सिंह छाबड़ा तथा सचिव कैलाश चंद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पंप के बाहर सड़क पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई व मारपीट हो गई थी। जिसमें दलजीत सिंह छाबड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ चिकित्सको ने दलजीत को हायर सेंटर भेज दिया। गुरूवार को घायलावस्था में ही दलजीत अपने परिजनों के साथ कोतवाली में 10 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर सौंपी है। वहीं सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर बलवे ओर मारपीट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी