डोली विसर्जन के बाद मां नंदा देवी महोत्सव का हुआ समापन
नैनीताल के नयना देवी मन्दिर परिसर में चल रहे माँ नंदा देवी महोत्सव का आज डोला विसर्जन के बाद समापन हो गया। माँ नंदा-सुनन्दा के डोले को श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के अंदर ही भ्रमण कराया, जिसके बाद माँ नंदा-सुनन्दा के डोले को नैनीझील में विसर्जित कर दिया जाएगा। कोविड 19 के चलते तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में इसबार नगर के स्थानीय लोग दर्शन नही कर पाए मान्यता है। कुमाऊं की कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा अष्टमी के दिन अपने, ससुराल से अपने मायके यानी कुमाऊं की धरती पर पधारी थी। और आज 28 अगस्त शुक्रवार यानि दशमी को मां नंदा-सुनंदा फिर से अपने ससुराल को वापस लौट गई। विसर्जन की यह परंपरा उस तरह है। जैसे लोग अपने बेटी को ससुराल से विदा करते हैं।