पुलिस ने परशुराम चौक से पकड़े बाइक सवार दो शातिर चैन स्नेचर
ऋषिकेश:
पुलिस ने परशुराम चौक से पकड़े बाइक सवार दो शातिर चैन स्नेचर।
पकड़े गए दोनो युवकों ने कल शाम गुमानीवाला निवासी ऋषिका महेर पुत्री श्री सुनील महेर से लूटी थी सोने की चैन।
पुलिस ने इनके पास से लूटी गई सोने की चेन, एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व चोरी की डिस्कवर मोटरसाइकिल की बरामद।
कोतवाली लाकर पूछताछ में उन्होंने अपने नाम पवन उर्फ सुखबीर उर्फ पम्मा निवासी जीवनवाला, थाना डोईवाला व बलविंदर निवासी नूनूवाला, थाना डोईवाला, देहरादून बताया।
पकड़ा गया पवन उर्फ सुखबीर उर्फ पम्मा थाना डोईवाला से चार बार एवं थाना रानीपोखरी से दो बार लूट एवम चोरी की घटना में जा चुका है जेल।
पकड़ा गया पम्मा नशे का आदि है। नशा करने के लिए लूट की वारदातों को देता है अंजाम।
ऋषिकेश में चैन लूट की वारदात में उन्होंने चोरी की डिस्कवर मोटर साईकिल का किया था इस्तेमाल।