30 अगस्त को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत रहेंगे पौड़ी भ्रमण पर

पौड़ी — गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत जनपद पौड़ी के भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत 30 को सतपुली से प्रस्थान कर पौड़ी सर्किट हासस पहुँचेंगे। तथा जिला पंचायत सभागार पौड़ी में गुरूपूजन कार्यक्रम में सहभाग करेंगे पौड़ी से प्रस्थान बांजखेत कल्जीखाल पहुंचकर बांजखेत से ग्राम हसूड़ी तक मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे। बांजखेत से प्रस्थान कर विकासखण्ड भवन कल्जीखाल पहुंचकर महिला मंगल दलों को सामान वितरण कार्यक्रम में सहभाग करेंगे। कल्जीखाल से प्रस्थान सर्किट हाउस पौड़ी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। पौड़ी से रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।