साइबर सैल ने ठगी गई दो हजार रुपये की धनराशि कराई वापिस
कोटद्वार:
साइबर ठगी का शिकार हुयी युवती के खाते में साइबर सैल ने दो हजार रुपये की धनराशि कराई वापिस।
देवी मंदिर, सुखरौ कॉलोनी निवासी एक युवती की शिकायत पर साइबर सैल के उपनिरीक्षक रफत अली व कांस्टेबल कैलाश साह ने की तत्काल कार्यवाही
हैकर द्वारा भारती एयरटेल कंपनी गुरुग्राम का पता बताकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवती से अपने एकाउंट में दो हजार रूपए जमा करवाए गए थे।
ठगी का पता चलने पर पीड़ित युवती ने साईबर सैल से की थी शिकायत।