उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलिटिन
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 588 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 17865 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 5440 है, आज 349 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 12124 है। अभी तक 239 लोगों मृत्यु हो चुकी है, आज 7140 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 67.86% हो गयी है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 386 हो गए है।
देहरादून में 12, उत्तरकाशी में 8, उधम सिंह नगर में 19, बागेश्वर में 1, टिहरी में 5, हरिद्वार में 316 और नैनीताल में 25 कंटेंटमेंट जोन है।