पैसे दुगने करने के नाम पर गैस विक्रेता से ठगों ने की ठगी
लक्सर में एक भारत गैस विक्रेता से एक ठगी का मामला सामने आया है।आज एक गैस विक्रेता फ्लाईओवर के नीचे लोगों को गैस वितरण कर रहा था।अचानक ही उसके पास दो पहुंचे और उन्होंने उससे कहा कि तुम्हारी जेब में जितने पैसे हैं। हम उन्हें कुछ ही देर में दोगुना कर देंगे कैश विक्रेता लालच में आ गया।और उसने अपनी जेब से पैसे निकाल कर उन्हें दे दिए पैसे लेने के बाद ठगी करने वाले दोनों लोगों ने उससे 10 कदम चलने को कहा जैसे ही कैश विक्रेता 10 कदम चला।तो दोनों लोग पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए।लेकिन इस घटना का कुछ हिस्सा पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।जब गैस विक्रेता कि समझ में आया तो वह उन्हें ढूंढने निकल पड़ा।लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी गैस विक्रेता को वह कहीं नहीं मिले और उससे पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए।लक्सर में इस तरह की ठगी का यह पहला मामला नहीं है।इससे पहले भी कई बार ठगी के मामले हो चुके हैं।