पिछले 2 दिनों से लगातार स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य केंद्र फिर किया गया सील

लक्सर में स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर बाधित हो गई है। पिछले 2 दिनों से लगातार स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव आने के कारण लक्सर का राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 3 दिन के लिए फिर सील कर दिया गया है।अब 3 दिन तक किसी को कोई भी स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पाएगी। स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को मेटाडोर के जरिए बाहर के राजकीय अस्पतालों में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी तरह अलर्ट है।हर किसी के स्वास्थ्य को स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश की जा रही है।यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने आज लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए।मेटाडोर का सहारा लिया है लक्सर के चिकित्सक डॉक्टर जॉर्ज सैमुअल का कहना है। कोविड-19 टीम के 2 कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है।लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अगले 24 घंटे सभी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी।और 3 दिनों तक अस्पताल को सील रखा जाएगा।