विधानसभा चुनाव की तैयारियों में झूठी आम आदमी पार्टी लगातार पहाड़ी जिलों में कर रही बैठकें
आम आदमी पार्टी की बैठक धुमाकोट लैंसडोन विधान सभा में हुई। जिसमें पौड़ी लोक सभा के प्रभारी शिशुपाल रावत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोर दार स्वागत किया सबसे आम आदमी पार्टी के पौडी लोकसभा प्रभारी ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले पी यन शर्मा को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई उनके साथ में u k d के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चोटीवाला सहित बीजेपी कांग्रेस से छोड़कर 115 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बैठक में बोलते हुए रावत ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस से जनता आज दुःखी होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है।
जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है आम आदमी की कोई सुनने वाला नहीं है। सता में आने पर देव भूमि मॉडल पूरे देश में पेश करेंग। वह आज पी एन शर्मा ने कहा कि आज से में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा जनता की सेवा करू और जनता की सेवा करने के लिए आम आदमी पार्टी का प्लेटफार्म और पार्टियों से बहुत अच्छा है आज मेरे साथ करीब डेढ़ सौ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है हम चाहते हैं कि दिन रात मेहनत करके पार्टी को और मजबूत करें। बैठक में शशि मोहन कोटनाला चौबत्तखल प्रभारी रणवीर रावत वैष्णो विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गिरी जनक रावत अनिल मधवाल बिर्जपाल बिष्ट गोदंबरी देवी सुनीता देवी सरिता देवी कमला सकुंतला आशा लक्ष्मी कांति सपना राधा आदि सामिल थे