ओरल मैक्स केयर सेंटर का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया

ओरल मैक्स केयर सेंटर का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया गया। हरीश रावत ने कहा डाॅ तरन्नुम एक काबिल डाॅo है। एक ओर जहा बेरोजगारी से चारो तरफ त्राहि – त्राहि है ऐसे मे यह क्लिनिक क्षेत्र के लोगो के लिए मसीहा के रूप मे कार्य करेगा क्योंकि क्लिनिक द्वारा स्पेशल डिस्काउंट दिया जायेगा। उन्होने डाॅo तरन्नुम जहाँ और डाॅo प्रतिक्षा को बधाई एवं शुभ कामनाऐः दी। डाॅo तरन्नुम जहाँ ने कहा कि अभी 25 % रियारत सभी मरीजो के लिए है और गरीब जरूरतमंदो के लिए विशेष रियायत दी जायेगी।
इस अवसर पर डाॅo तरन्नुम जहाँ , डाॅ o प्रतिक्षा ,
यामीन अंसारी, प्रधान पूरन सिहं रावत, सुनील जायसवाल, पीo केo अग्रवाल , जैद रफी अंसारी, गुल मौ o,शोभा राम , शाहिद गुड्डू, अकबर अली, जफर अब्बास , कैलाश ठाकुर, विपलु , शोयब हसन, फिरोज हसन, महमूद हसन, डाॅo इकबाल सिद्दीकी, शांति रावत, आदि काँग्रेस के नेतागण व सामाजिक कार्यरता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।